रोमन रेंस के बारे में 8 चीजें जो शायद आप नहीं जानते

Triple H Guy

डेमियन मिज़डाव उन्हें हरा चुके है

Roman-Reigns-After-Match-Photo

आज की तारीख में डेमियन मिज़डाव अगर रेंस को हरा दे तो आप क्या कहेंगे? अरे कहना तो छोड़िए, आप इसकी उम्मीद भी नहीं करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ है, और वो भी उन दिनों में जब रेंस एकदम नए थे। रेंस ने तभी FCW में डेब्यू किया था और मिज़डाव तब आइडल स्टीवेंस के नाम से रैसलिंग किया करते थे।

उस वक़्त वो अपना मैच हार गए थे, लेकिन बाद में वो टैग टीम के तौर पर लड़ने लगे और कहानी ही बदल गई। ऐसा ही एक वाक्या तब भी हुआ था जब सैथ रॉलिंस को हीथ स्लेटर ने हरा दिया था। हालांकि अब डेमियन मिज़डाव एक नामी रैसलर बन चुके है।

App download animated image Get the free App now