FCW एक अलग जगह है
Ad
जैसा हमने पहले कहा, रेंस ने अपने कैरियर की शुरुआत FCW से की थी। उस दौरान ना तो वो ज़्यादा मैचेज़ जीत सके थे और ना ही कोई ख़ास नाम ही कमा सके, लेकिन उसके बाद वो टैग टीम्स में परफॉर्म करने लगे। आखिर में उनकी फाइट अपने बाकी शील्ड मेंबर्स के साथ हुई थी, और उसके बाद वो एक ज़बरदस्त टैग टीम बन गए। उम्मीद है शील्ड मेंबर्स के बीच ऐसा वन ऑन वन मैच जल्द देखने को मिले।
Edited by Staff Editor