एक रैसलर की पहचान उसकी एंट्रेंस थीम से होती है। ये थीम उसके किरदार के बारे में बयान करती है। उसमें क्या स्टाइल है, ये भी इस थीम सांग से ही पता चलता है, तो उनकी एंट्री भी एकदम स्पष्ट होनी चाहिए। ये हमेशा हो ऐसा ज़रूरी नहीं, और आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे ही 8 रैसलर्स के बारे में जिनको इससे गुजरना पड़ा, और जिन्होंने इसको बेहद तरीके से संभाला:
अल्टीमो ड्रैगन की रैसलमेनिया 20 के दौरान एंट्री
अल्टीमो के WWE में दो सपने थे, एक तो रैसलमेनिया पर प्रदर्शन, और वो भी मैडिसन स्क्वायर गार्डन पर। ये दोनों ही हकीकत बने, पर जब वो अपने क्रूज़रवेट ओपन के लिए रिंग की तरफ आ रहे थे, तब वो एंट्रेंस रैंप पर महज 1 सेकंड के लिए स्लिप कर गए, और ये उनके करियर के सबसे यादगार पलों में से एक था।
जैफ हार्डी का पाइरो असुविधा कर बैठा
जिस समय जैफ का अपने भाई मैट से फ़्यूड चल रहा था, उस समय पाइरो का खराब काम करना, और जैफ का चोटिल होना कहानी का हिस्सा था। ये कहानी थी, पर जैफ ने इस चोट को बेहद सफाई से फैंस को जताया।
अंडरटेकर की बाइक रुक गई
जब अंडरटेकर एक अमेरिकन बैड-एस का किरदार कर रहे थे, तब उनके थीम और किरदार के लिए ये ज़रूरी था कि वो बाइक से रिंग तक आएं, पर वेंजेन्स 2003 में ऐसा नहीं हुआ। जिस समय अंडरटेकर रिंग की तरफ आ रहे थे, उस समय उनकी बाइक बंद हो गई, पर एक माहिर खिलाड़ी की तरह इन्होंने अपने शारीरिक और चेहरे के हाव-भाव से इसे महसूस नहीं होने दिया। वो रिंग तक पैदल आए, और फैंस को इशारा किया कि उनकी बाइक डैड हो गई है।
शॉन माइकल्स के गियर ने उन्हें रोक लिया
शॉन एक लेजेंड हैं, पर वो भी इस परेशानी से नहीं बच सके। 1990 के दौरान उन्होंने अपने कमर पर एक लैदर स्ट्रिंग बांध ली थी, जिसकी वजह से जब वो अपनी एंट्रेंस के दौरान प्रार्थना करने के लिए नीचे बैठे, तो वो रैंप पर फंस गया और उसकी वजह से आगे आने की बजाय, वो पीछे की तरफ गए। उन्होंने किसी तरह उस फंसी हुई चीज को बाहर निकाला और रिंग में आए। उसके बाद उन्होंने कैमरे को देख कर बोला,'ये मेरे ही साथ होना था।'
केन का पाइरो शुरू ही नहीं हुआ
जब केन रिंग में आते हैं तो वो लाल रंग का चारों तरफ होना, और उसके बाद वो पाइरो का आना, उनके किरदार को और स्पष्ट दिखाता है, पर एक बार ऐसा भी था जब ये नहीं हुआ। उन्होंने इसे झटक तो दिया, जैसे कि ये हुआ ही नहीं, पर उनके चेहरे को देखकर लग रहा था कि वो इससे खुश नहीं है।
सिन कारा के डेब्यू पर ही हुई गलती
सिन कारा की एंट्री पर ही उन्होंने उस तरह से फ्लिप नहीं किया जैसा करना चाहिए था और उनका पहला इम्प्रैशन उतना अच्छा नहीं था। उसके साथ-साथ उनका लैंग्वेज बैरियर, रैसलिंग स्टाइल और हर चीज़ में कुछ गलती कर जाना फैंस के बीच उनका नाम 'सिन बोचका' हो गया था।
अंडरटेकर वाकई में आग में फंस गए थे
अपने एलीमिनेशन चेंबर मैच के लिए रिंग में आते समय उनकी एंट्रेंस पर लगे फायर पाइरो ने 1,2 नहीं बल्कि 3 बार टेकर को चोट पहुंचाने की कोशिश की। उसकी वजह से वो रिंग में जल्दी आए, और मैच के दौरान रैफरी उन्हें पानी दे रहे थे, पर एक प्रोफेशनल और डेडिकेटेड रैसलर की तरह उन्होंने फाइट पूरी की। उस पाइरो वाले को किसी ने तबसे WWE में नहीं देखा।
द शॉकमास्टर
अगर हम एंट्रेंस में हुई गलतियों के बारे में बात कर रहे हैं तो ये सबसे ऊपर है। इसमें हुआ ये कि फ्रेड औटमैन जो शॉकमास्टर का किरदार कर रहे थे, उन्होंने उस एंट्री की प्रैक्टिस की थी। लेकिन लाइव रन के दौरान किसी ने एक 2X4 की एक लकड़ी की दीवार खड़ी कर दी, जिसकी खबर शॉकमास्टर को नहीं थी।इवन ऑल एंडरसन जो शॉकमास्टर कि आवाज बने थे, उन्हें सेगमेंट बीच में ही रोकना पड़ा। लेखक: एलेक्स पोड़गोरस्कि, अनुवादक: अमित शुक्ला