अंडरटेकर की बाइक रुक गई
जब अंडरटेकर एक अमेरिकन बैड-एस का किरदार कर रहे थे, तब उनके थीम और किरदार के लिए ये ज़रूरी था कि वो बाइक से रिंग तक आएं, पर वेंजेन्स 2003 में ऐसा नहीं हुआ। जिस समय अंडरटेकर रिंग की तरफ आ रहे थे, उस समय उनकी बाइक बंद हो गई, पर एक माहिर खिलाड़ी की तरह इन्होंने अपने शारीरिक और चेहरे के हाव-भाव से इसे महसूस नहीं होने दिया। वो रिंग तक पैदल आए, और फैंस को इशारा किया कि उनकी बाइक डैड हो गई है।
Edited by Staff Editor