शॉन माइकल्स के गियर ने उन्हें रोक लिया
शॉन एक लेजेंड हैं, पर वो भी इस परेशानी से नहीं बच सके। 1990 के दौरान उन्होंने अपने कमर पर एक लैदर स्ट्रिंग बांध ली थी, जिसकी वजह से जब वो अपनी एंट्रेंस के दौरान प्रार्थना करने के लिए नीचे बैठे, तो वो रैंप पर फंस गया और उसकी वजह से आगे आने की बजाय, वो पीछे की तरफ गए। उन्होंने किसी तरह उस फंसी हुई चीज को बाहर निकाला और रिंग में आए। उसके बाद उन्होंने कैमरे को देख कर बोला,'ये मेरे ही साथ होना था।'
Edited by Staff Editor