अंडरटेकर वाकई में आग में फंस गए थे
अपने एलीमिनेशन चेंबर मैच के लिए रिंग में आते समय उनकी एंट्रेंस पर लगे फायर पाइरो ने 1,2 नहीं बल्कि 3 बार टेकर को चोट पहुंचाने की कोशिश की। उसकी वजह से वो रिंग में जल्दी आए, और मैच के दौरान रैफरी उन्हें पानी दे रहे थे, पर एक प्रोफेशनल और डेडिकेटेड रैसलर की तरह उन्होंने फाइट पूरी की। उस पाइरो वाले को किसी ने तबसे WWE में नहीं देखा।
Edited by Staff Editor