द शॉकमास्टर
अगर हम एंट्रेंस में हुई गलतियों के बारे में बात कर रहे हैं तो ये सबसे ऊपर है। इसमें हुआ ये कि फ्रेड औटमैन जो शॉकमास्टर का किरदार कर रहे थे, उन्होंने उस एंट्री की प्रैक्टिस की थी। लेकिन लाइव रन के दौरान किसी ने एक 2X4 की एक लकड़ी की दीवार खड़ी कर दी, जिसकी खबर शॉकमास्टर को नहीं थी।इवन ऑल एंडरसन जो शॉकमास्टर कि आवाज बने थे, उन्हें सेगमेंट बीच में ही रोकना पड़ा। लेखक: एलेक्स पोड़गोरस्कि, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor