8 मौके जब WWE ने रोमन रेंस की बुकिंग का सत्यानाश कर दिया
Advertisement
पिछले कुछ सालों में रोमन रेंस के जितनी बात शायद ही कुछ रेसलर्स की हुई है। दुर्भाग्यवश रोमन रेंस को लेकर ज्यादा बातें नकारात्मक ही हुई हैं। काफी सारे फैन्स का मानना है कि अपने करियर की इस स्टेज पर जितना वो डिजर्व करते हैं उससे ज्यादा मिला है।
जहां तक बुकिंग की बात है तो wwe ने रोमन रेंस को लेकर कुछ फेवर जरुर किए हैं। इस लिस्ट में मैच शैड्यूलिंग और स्क्रिप्टिंग शामिल है। इसकी वजह से 2 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को काफी मदद की है।
#8 रॉयल रम्बल में ब्रेक
रोमन रेंस की पूअर बुकिंग का जल्दी अंत नहीं हुआ। रोमन रेंस ने मैच में अच्छी शुरुआत की। उन्होंने दूसरे नंबर के प्रतियोगी रूसेव को बाहर का रास्ता दिखाया। लेकिन लीग ऑफ नेशंस ने आकर उन्हें पीटना शुरु कर दिया।
इसके बाद रोमन रेंस को मैडिकल अटैन्शन की जरुरत पड़ी। ये फैन्स को उनकी तरफ करने की ट्रिक थी। लेकिन इसने काम नहीं किया। जब वो फाइनल फोर में पहुंचे तो दर्शकों ने उनका काफी विरोध किया।
इस तरह की अटकलें चल रही हैं कि रोमन रेंस को लंबा ब्रेक रनर अप के तौर उन्हें रिप्लेस करने के लिए लिया गया। क्योंकि उन्हें दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। लेकिन चीजें जिस तरह से हुई उसे देखते हुए वो खुश नहीं थे।