8 मौके जब WWE ने रोमन रेंस की बुकिंग का सत्यानाश कर दिया

reignslaying-1453866919-800

पिछले कुछ सालों में रोमन रेंस के जितनी बात शायद ही कुछ रेसलर्स की हुई है। दुर्भाग्यवश रोमन रेंस को लेकर ज्यादा बातें नकारात्मक ही हुई हैं। काफी सारे फैन्स का मानना है कि अपने करियर की इस स्टेज पर जितना वो डिजर्व करते हैं उससे ज्यादा मिला है। जहां तक बुकिंग की बात है तो wwe ने रोमन रेंस को लेकर कुछ फेवर जरुर किए हैं। इस लिस्ट में मैच शैड्यूलिंग और स्क्रिप्टिंग शामिल है। इसकी वजह से 2 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को काफी मदद की है।

#8 रॉयल रम्बल में ब्रेक

रोमन रेंस की पूअर बुकिंग का जल्दी अंत नहीं हुआ। रोमन रेंस ने मैच में अच्छी शुरुआत की। उन्होंने दूसरे नंबर के प्रतियोगी रूसेव को बाहर का रास्ता दिखाया। लेकिन लीग ऑफ नेशंस ने आकर उन्हें पीटना शुरु कर दिया। इसके बाद रोमन रेंस को मैडिकल अटैन्शन की जरुरत पड़ी। ये फैन्स को उनकी तरफ करने की ट्रिक थी। लेकिन इसने काम नहीं किया। जब वो फाइनल फोर में पहुंचे तो दर्शकों ने उनका काफी विरोध किया। इस तरह की अटकलें चल रही हैं कि रोमन रेंस को लंबा ब्रेक रनर अप के तौर उन्हें रिप्लेस करने के लिए लिया गया। क्योंकि उन्हें दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। लेकिन चीजें जिस तरह से हुई उसे देखते हुए वो खुश नहीं थे।

#7 रॉयल रम्बल में टाइटल डिफैंड करना

reignsbelt-1453865694-800

सैथ रॉलिन्स की गैरमौजूदगी में रोमन रेंस साल 2015 में 2 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। बुकिंग इस तरीके से की गई थी कि उन्हें दर्शकों का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिले। तब WWE ने रोमन रेंस के द्वारा 2016 रम्बल में टाइटल डिफैंड करने के बारे में सोचा। राइटर्स की स्टोरीलाइन में सैंस था। लेकिन रोमन रेंस को दर्शकों से आलोचना का शिकार होना पड़ा। दर्शकों को रोमन रेंस का दोबारा रॉयल रम्बल जीतने का आइडिया ज्यादा नहीं भाया।

#6 रोमन रेंस सो रहे हैं

reignsss-1453865491-800

साल 2015 में रोमन रेंस की बुकिंग अच्छी होती चली गई, उनका ब्रे वायट के साथ प्रोग्राम किया गया। उसमें ब्रे वायट फैमिली के सदस्य थे, जब डीन एम्ब्रोज ने अपने शील्ड ब्रदर को उनसे बचाया था। रोमन रेंस रिंग में काफी बेहतर तरीके से सुधार कर रहे हैं। एक बड़े पीपीवी इवेंट के दौरान टैग टीम मैच में उन्हें 2 बार टेबल पर टॉस किया गया था और वो काफी लंबे समय तक वहीं रहे थे जिसके बाद दर्शक चिल्लाने लगे कि रोमन रेंस सो रहे हैं। इसने ये चीज साबित की कि रोमन रेंस इतने गिफ्टिड रिंग के खिलाड़ी नहीं हैं।

#5 रोमन रेंस और ब्रायन ने टैग डिवीजन को बेकार किया

reignsbryan-1453864738-800

2015 के रॉयल रम्बल में जो कुछ भी हुआ उसके बाद WWE ने डैनियल ब्रायन को रोमन रेंस से वर्ल्ड टाइटल छीनने के लिए फास्ट लेन में मैच दिया। ये दोनों रेसलर अथॉरिटी के खिलाफ काम करते हैं तो उन्हें नरम होना पड़ा। उन दोनों को स्मैकडाउन में टैग टीम मैच में रखा गया। ये स्टोरीलाइन काफी अच्छी थी क्योंकि ये दोनों रेसलर एक दूसरे के साथ काम कर रहे थे। आपसी कलह होने के बाद भी वो दोनों काफी टैगटीम को हराने का माद्दा रखते थे। इससे टैग टीम डिवीजन के परसैप्शन काफी हर्ट हुआ। इससे ये बात सामने आई कि WWE फैन्स द्वारा रोमन रेंस को पसंद कराए जाने की कोशिश में लगी है।

#4 रॉयल रम्बल 2015

reignsrock-1453864458-800

रोमन की समस्याओं का एक ईशु ये भी है कि रॉयल रम्बल में किसी न किसी कारण से कमियां जरुर होती है। इसका सबसे बेकार उदाहरण 2015 में देखने को मिला। जब उन्होंने 2015 के रॉयल रम्बल को अपने नाम कर लिया था। WWE ने उनकी जीत का सरप्राइज बनाकर सबसे बेकार काम किया। बुकिंग के शुरुआत से लग रहा था कि वो इसकी पसंद हो सकते हैं। फैन्स के फेवरेट डैनियल ब्रायन को मैच के 11 मिनट बाद ही बाहर कर दिया था। जिसकी वजह से दर्शकों ने आगे आने वाले सभी रेसलरों को बू किया। इन सबके अलावा जब रोमन रेंस रिंग में डीन एम्ब्रोज, बिग शो और केन के साथ फाइनल फोर में थे तो रुसेव रिंग के बाहर छुपे हुए थे। इस बात को लेकर किसी भी रेसलर ने सस्पैंस नहीं बनाया। रॉक को दर्शकों की बू से बचाने के लिए रॉक को आना पड़ा था।

#3 बिग शो के साथ फाइट्स

reignsshow-1453864145-800

सिंगल रैंक्स में ऊपर जाते वक्त रोमन रेंस का सामना बिग शो के साथ हुआ। रोमन रेंस बिग शो को हराने में कामयाब हुए। उन फाइट्स की वजह से फायदा कम नुकसान ज्यादा हुआ। एक समय था जब बिग शो प्रोफेशन रेसलिंग की काफी अच्छी फिगर थे। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। 7 फुट के किसी रेसलर को सामने रखना, इसका मतलब ये है कि विरोधी को ज्यादा मजबूत दिखाना है। उनका बड़ा शरीर विरोधियों के लिए मूव्स करना काफी कठिन कर देता है।

#2 सीधे टाइटल के लिए

reignsmitb-1453863426-800

जून 2014 में जब रोमन रेंस के अथॉरिटी की ओर चले जाने के कारण शील्ड टूटकर अलग हुई। डीन एम्ब्रोज ने तय कर लिया था कि वो रॉलिन्स के लिए मुश्किले खड़ी करेंगे। रोमन रेंस इससे दूसरी दिशा में गए जबकि वो सैथ रॉलिन्स के टैग टीम पार्टनर थे। उन्हें सीधे WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए पुश कर दिया और मनी इन द बैंक के लिए लैडर मैच में भी कम्पीट किया। स्टोरीलाईन ने ज्यादा कुछ सैंस नहीं बनाई। रोमन रेंस शील्ड की लडाईयों से इतने ज्यादा कनैक्टिड नहीं थे। फैन्स ने मान लिया था कि उन्हें गलत समय पर पुश किया गया है।

#1 रॉयल रम्बल 2014

reignsrr2014-1453863083-800

रॉयल रम्बल 2014 में रोमन रेंस का काफी अच्छी तरह से बुक किया गया था। रोमन रेंस बतिस्ता से रनर अप थे। उन्हें 12 एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड बनाया जिससे दर्शक उनकी साइड आ गए। दर्शकों के पास रोमन रेंस को चीयर करने का कोई ज्यादा बड़ा रीजन नहीं था क्योंकि शील्ड हील फैक्शन की तरह काम कर रही थी। रोमन रेंस ने ज्यादा से ज्यादा रेसलरों को बाहर किया। यहां तक कि उन्होंने डीन एम्ब्रोज और रोमन रेंस को भी बाहर कर दिया था। जिससे दर्शक उनके पक्ष में आते चले गए। वो एक समय था जब रोमन रेंस को सिंगल्स के लिए पुश करना चाहिए था। लेकिन कुछ महीनों तक ऐसा नहीं हुआ। और जब वो सिंगल्स में आए तो उन्हें पहले जैसा रिएक्शन नहीं मिला। लेखक- जेरेमी, अनुवादक- विजय शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications