#7 रॉयल रम्बल में टाइटल डिफैंड करना
Ad
सैथ रॉलिन्स की गैरमौजूदगी में रोमन रेंस साल 2015 में 2 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। बुकिंग इस तरीके से की गई थी कि उन्हें दर्शकों का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिले। तब WWE ने रोमन रेंस के द्वारा 2016 रम्बल में टाइटल डिफैंड करने के बारे में सोचा। राइटर्स की स्टोरीलाइन में सैंस था। लेकिन रोमन रेंस को दर्शकों से आलोचना का शिकार होना पड़ा। दर्शकों को रोमन रेंस का दोबारा रॉयल रम्बल जीतने का आइडिया ज्यादा नहीं भाया।
Edited by Staff Editor