#5 रोमन रेंस और ब्रायन ने टैग डिवीजन को बेकार किया
Ad
2015 के रॉयल रम्बल में जो कुछ भी हुआ उसके बाद WWE ने डैनियल ब्रायन को रोमन रेंस से वर्ल्ड टाइटल छीनने के लिए फास्ट लेन में मैच दिया। ये दोनों रेसलर अथॉरिटी के खिलाफ काम करते हैं तो उन्हें नरम होना पड़ा। उन दोनों को स्मैकडाउन में टैग टीम मैच में रखा गया। ये स्टोरीलाइन काफी अच्छी थी क्योंकि ये दोनों रेसलर एक दूसरे के साथ काम कर रहे थे। आपसी कलह होने के बाद भी वो दोनों काफी टैगटीम को हराने का माद्दा रखते थे। इससे टैग टीम डिवीजन के परसैप्शन काफी हर्ट हुआ। इससे ये बात सामने आई कि WWE फैन्स द्वारा रोमन रेंस को पसंद कराए जाने की कोशिश में लगी है।
Edited by Staff Editor