#4 रॉयल रम्बल 2015
Ad
रोमन की समस्याओं का एक ईशु ये भी है कि रॉयल रम्बल में किसी न किसी कारण से कमियां जरुर होती है। इसका सबसे बेकार उदाहरण 2015 में देखने को मिला। जब उन्होंने 2015 के रॉयल रम्बल को अपने नाम कर लिया था। WWE ने उनकी जीत का सरप्राइज बनाकर सबसे बेकार काम किया। बुकिंग के शुरुआत से लग रहा था कि वो इसकी पसंद हो सकते हैं। फैन्स के फेवरेट डैनियल ब्रायन को मैच के 11 मिनट बाद ही बाहर कर दिया था। जिसकी वजह से दर्शकों ने आगे आने वाले सभी रेसलरों को बू किया। इन सबके अलावा जब रोमन रेंस रिंग में डीन एम्ब्रोज, बिग शो और केन के साथ फाइनल फोर में थे तो रुसेव रिंग के बाहर छुपे हुए थे। इस बात को लेकर किसी भी रेसलर ने सस्पैंस नहीं बनाया। रॉक को दर्शकों की बू से बचाने के लिए रॉक को आना पड़ा था।
Edited by Staff Editor