#2 सीधे टाइटल के लिए
Ad
जून 2014 में जब रोमन रेंस के अथॉरिटी की ओर चले जाने के कारण शील्ड टूटकर अलग हुई। डीन एम्ब्रोज ने तय कर लिया था कि वो रॉलिन्स के लिए मुश्किले खड़ी करेंगे। रोमन रेंस इससे दूसरी दिशा में गए जबकि वो सैथ रॉलिन्स के टैग टीम पार्टनर थे। उन्हें सीधे WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए पुश कर दिया और मनी इन द बैंक के लिए लैडर मैच में भी कम्पीट किया। स्टोरीलाईन ने ज्यादा कुछ सैंस नहीं बनाई। रोमन रेंस शील्ड की लडाईयों से इतने ज्यादा कनैक्टिड नहीं थे। फैन्स ने मान लिया था कि उन्हें गलत समय पर पुश किया गया है।
Edited by Staff Editor