#1 रॉयल रम्बल 2014
Ad
रॉयल रम्बल 2014 में रोमन रेंस का काफी अच्छी तरह से बुक किया गया था। रोमन रेंस बतिस्ता से रनर अप थे। उन्हें 12 एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड बनाया जिससे दर्शक उनकी साइड आ गए। दर्शकों के पास रोमन रेंस को चीयर करने का कोई ज्यादा बड़ा रीजन नहीं था क्योंकि शील्ड हील फैक्शन की तरह काम कर रही थी। रोमन रेंस ने ज्यादा से ज्यादा रेसलरों को बाहर किया। यहां तक कि उन्होंने डीन एम्ब्रोज और रोमन रेंस को भी बाहर कर दिया था। जिससे दर्शक उनके पक्ष में आते चले गए। वो एक समय था जब रोमन रेंस को सिंगल्स के लिए पुश करना चाहिए था। लेकिन कुछ महीनों तक ऐसा नहीं हुआ। और जब वो सिंगल्स में आए तो उन्हें पहले जैसा रिएक्शन नहीं मिला। लेखक- जेरेमी, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor