8 शब्द जो WWE में विंस मैकमैहन द्वारा अजीब तरह से बैन किए गए

maxresdefault-1487614181-800

विंस मैकमैहन जो कि कंपनी के मालिक है, WWE में होने वाली हर एक छोटी सी छोटी चीज उनके हाथों में होती है। रचनात्मक दिशा से लेकर और कंपनी की वित्तीय स्थिति सब पर विंस की नज़र होती है। अगर आप शब्दकोश पर 'कंट्रोल फ्रीक' सर्च करें तो आपको विंस मैकमैहन कि तस्वीर नज़र आएगी, जो शब्दो पर नियंत्रण रखने वाले सनकी के रुप में है, उनके लाल चेहरा को देखकर ऐसा लगेगा जैसे वह किसी चीज को मंजूरी नही देते दिख रहे हो। हालांकि यह सच है कि WWE को आगे बढ़ाने में विंस का हाथ रहा है, जो कभी भी कुछ भी कर सकते है। ऐसा कोई भी नही है जो विंस की आलोचना से बचा हो। हम एक ऐसे युग में पहुंच गए जहां हम उनका छोटी से छोटी चीज पर अपनी राय साझा कर सकते है। इसी क्रम में आज हम बात करेंगे विंस द्वारा WWE में वह 8 शब्द जिन्हें विंस ने बैन कर दिया: #8 ‘हाउस शो हमारी लिस्ट में सबसे पहला शब्द है जो सबसे ज्यादा भ्रम की स्थिति में है। ‘हाउस शो’ शब्द उन रैसलरों के लिए प्रयोग किया जाता है जो रैसलिंग की दुनिया से है और उनका शो टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता है। यह शो हफ्ते के हर दिन जगह लेता है, और जब रॉ और स्मैकडाउन पर पर ध्यान क्रेद्रित नही होता है, लेकिन फिर भी विंस के मुताबिक वह इसे हाउस शो कहना नहीं पंसद करते है इसलिए उन्होंने इसकी जगह ‘लाइव इवेंट’ शब्द प्रयोग करने को कहा। #7 ‘टाइटल शॉट orton_crop_north-1487614302-800 इस शब्द को लेकर एक कहानी है जिसके गवाह बने मिक फोली, जब ब्रॉन स्टौमेन ने इस बैन शब्द को प्रयोग किया, जिसके बाद विंस मैकमैहन उनपर चिल्ला पड़े। विंस ने चिल्लाते हुए कहा कि यह टाइटल शॉट नही टाइटल मैच है। उनके इस शब्द को बैन करने का ज्यादा खास असर नही दिखा, क्योंकि साधरण रुप से लोग टाइटल शॉट का ही यूज करते है। #6 बेल्ट mutoh-belts-1487614392-800 जी हां, WWE चाहता है कि आप इस शब्द को भूल जाए। इसे आप क्या कहेंगे, कि कोई फेब्रिक की चीज आपकी कमर के चारों तरफ बंधी हो, तो आप उसे बेल्ट ही कहेंगे ना। लेकिन विंस को यह शब्द पंसद नही आया, इसके बाद उन्होंने इस शब्द को बैन करने का निर्णय लिया, इसकी जगह चैंपियनशिप शब्द यूज करने को कहा। (बेल्ट के साथ विंस ने इससे मिलता जुलता शब्द स्ट्रैप शब्द को भी बैन किया)। विंस के इस शब्द के बैन के बाज जो रैसलिंग के फैन है और अभी भी इसे चैंपियनशिप बेल्ट शब्द का प्रयोग करते है, क्योंकि यह बेल्ट जैसी ही दिखती है। #5 ‘फैक्सन fourhorsemen-1487614462-800 फैक्सन शब्द का प्रयोग दो या दो से अधिक लोगो के उस समूह के लिए जो किसी एक काम को करने के लिए साथ होते है। यह शब्द उन रैसलर के उन बड़े ग्रुप के लिए जो टैग-टीम के साथ एक साथ काम करते है, उनके लिए मदद करता है। इसके बाद इस शब्द की जगह ‘ग्रुप’ शब्द को लाया गया, लेकिन विंस के इस फैसले से कुछ खास फर्क नही पड़ा। तकनीकी रुप से देखे तो ‘फैक्सन’ शब्द ‘ग्रुप’ शब्द से ज्यादा असरदार था। #4 फिउड/ वॉर hqdefault-1487614519-800 WWE ने फिउड और वॉर शब्द को बैन कर उसकी जगह रायवर्ली शब्द को रखा। हालांकि देखा जाए तो इस शब्द की जगह फिउड और वॉर ज्यादा बेहतर लगता है, और दो रैसलरो के बीच इस शब्द का अधिक महत्व है। देखा जाए तो यह इस शब्द को बैन करने का यह बड़ा ही अजीब फैसला था। #3 फैंस wwe-1487614585-800 अब हम जिस शब्द की बात करने जा रहे है वह वाकई काफी चौंकाने वाला है। क्या आपको याद है कि आपने आखिरी बार फैन शब्द किसी रैसलर और कंमेटटेर से कब सुना, शायद आपको याद नही क्योंकि एक लम्बें समय से इस शब्द की जगह एक दूसरा शब्द यूज किया जा रहा है। जी हां, WWE ने फैन शब्द को बैन करके इसकी जगह ‘WWE यूनिवर्स’ कर दिया, और सालों से फैन की जगह WWE यूनिवर्स’ कहा जा रहा है। इस शब्द को बैन करने की कोई खास वजह नही थी, बस WWE एक यूनिक नाम देना चाहता था। #2 इंटरेस्टिंग banned-words-1487614739-800 इंटरेस्टिंग, इंटरएसेंट या इंटरसेंटे, हम इन तीनो शब्दों का किसी भी भाषा में ट्रासलेट कर सकते है और इस शब्द का एक ही मतलब होगा। बात करें अगर इंटरेस्टिंग शब्द की तो यह सबसे आसान शब्द है। यह एक ऐसा शब्द है जिसे आप विवरण करने के लिए प्रयोग करना चाहते है। इस शब्द को बैन करना बड़ा ही बेवकूफी भरा निर्णय था। #1 प्रो रैसलिंग/ रैसलर vince-mcmahon-evil-laugh-1476914579-800.png-1487614864-800 इस पूरे लेख में हमने WWE के एथलीटों को एक रैसरल या सुपरस्टार के रुप में कहने की कोशिश की है, क्योंकि विंस ने इसे कई तरीको से बदलने की कोशिश की है। हम इस चीज से इनकार नही कर सकते है कि WWE के एथलीट प्रोफेशनल रैसलर है। विंस ने इस शब्द को बैन कर अपने इस प्रोडक्ट को कई दशको से स्पोर्टस एंटरटेनमेंट के नाम से बुलाने की कोशिश करते आए है, और उस समय रैसलर शब्द पूरी तरह से बैन था, लेकिन अब आप प्रोमो में रैसलिंग और रैसलर शब्द सुन लेते है, पर WWE और विंस हमेशा स्पोर्टस एंटरटेनमेंट शब्द का प्रयोग करते है।