सेफ्टी को देखते हुए कुछ मूव बैन करना सही है, लेकिन शब्दों को बैन करने का कोई तुक नही बनता है
Advertisement
विंस मैकमैहन जो कि कंपनी के मालिक है, WWE में होने वाली हर एक छोटी सी छोटी चीज उनके हाथों में होती है। रचनात्मक दिशा से लेकर और कंपनी की वित्तीय स्थिति सब पर विंस की नज़र होती है। अगर आप शब्दकोश पर 'कंट्रोल फ्रीक' सर्च करें तो आपको विंस मैकमैहन कि तस्वीर नज़र आएगी, जो शब्दो पर नियंत्रण रखने वाले सनकी के रुप में है, उनके लाल चेहरा को देखकर ऐसा लगेगा जैसे वह किसी चीज को मंजूरी नही देते दिख रहे हो।
हालांकि यह सच है कि WWE को आगे बढ़ाने में विंस का हाथ रहा है, जो कभी भी कुछ भी कर सकते है। ऐसा कोई भी नही है जो विंस की आलोचना से बचा हो। हम एक ऐसे युग में पहुंच गए जहां हम उनका छोटी से छोटी चीज पर अपनी राय साझा कर सकते है।
इसी क्रम में आज हम बात करेंगे विंस द्वारा WWE में वह 8 शब्द जिन्हें विंस ने बैन कर दिया:
#8 ‘हाउस शो’
हमारी लिस्ट में सबसे पहला शब्द है जो सबसे ज्यादा भ्रम की स्थिति में है। ‘हाउस शो’ शब्द उन रैसलरों के लिए प्रयोग किया जाता है जो रैसलिंग की दुनिया से है और उनका शो टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता है।
यह शो हफ्ते के हर दिन जगह लेता है, और जब रॉ और स्मैकडाउन पर पर ध्यान क्रेद्रित नही होता है, लेकिन फिर भी विंस के मुताबिक वह इसे हाउस शो कहना नहीं पंसद करते है इसलिए उन्होंने इसकी जगह ‘लाइव इवेंट’ शब्द प्रयोग करने को कहा।