Ad
इस शब्द को लेकर एक कहानी है जिसके गवाह बने मिक फोली, जब ब्रॉन स्टौमेन ने इस बैन शब्द को प्रयोग किया, जिसके बाद विंस मैकमैहन उनपर चिल्ला पड़े। विंस ने चिल्लाते हुए कहा कि यह टाइटल शॉट नही टाइटल मैच है। उनके इस शब्द को बैन करने का ज्यादा खास असर नही दिखा, क्योंकि साधरण रुप से लोग टाइटल शॉट का ही यूज करते है।
Edited by Staff Editor