Ad
जी हां, WWE चाहता है कि आप इस शब्द को भूल जाए। इसे आप क्या कहेंगे, कि कोई फेब्रिक की चीज आपकी कमर के चारों तरफ बंधी हो, तो आप उसे बेल्ट ही कहेंगे ना। लेकिन विंस को यह शब्द पंसद नही आया, इसके बाद उन्होंने इस शब्द को बैन करने का निर्णय लिया, इसकी जगह चैंपियनशिप शब्द यूज करने को कहा। (बेल्ट के साथ विंस ने इससे मिलता जुलता शब्द स्ट्रैप शब्द को भी बैन किया)। विंस के इस शब्द के बैन के बाज जो रैसलिंग के फैन है और अभी भी इसे चैंपियनशिप बेल्ट शब्द का प्रयोग करते है, क्योंकि यह बेल्ट जैसी ही दिखती है।
Edited by Staff Editor