Ad
अब हम जिस शब्द की बात करने जा रहे है वह वाकई काफी चौंकाने वाला है। क्या आपको याद है कि आपने आखिरी बार फैन शब्द किसी रैसलर और कंमेटटेर से कब सुना, शायद आपको याद नही क्योंकि एक लम्बें समय से इस शब्द की जगह एक दूसरा शब्द यूज किया जा रहा है। जी हां, WWE ने फैन शब्द को बैन करके इसकी जगह ‘WWE यूनिवर्स’ कर दिया, और सालों से फैन की जगह WWE यूनिवर्स’ कहा जा रहा है। इस शब्द को बैन करने की कोई खास वजह नही थी, बस WWE एक यूनिक नाम देना चाहता था।
Edited by Staff Editor