रैसलमेनिया 33 में अब सिर्फ 3 हफ्ते का समय ही रह गया है और फैंस को सबसे बड़े मेगा इवेंट का बेसबरी से इंतजार भी है। इसी के साथ WWE इतने बड़े पीपीवी को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। जब बात मेनिया की आती है, तो कुछ फिउड्स ऐसी होती है, जो सबके जेहन में काफी समय के लिए रह जाती है और फैंस की यह खुश किस्मत ही है कि उन्हें ऐसे ही कुछ फिउड को इतने बड़े स्टेज पर देखने का मौका एक से ज्यादा बार मिला हो। इस साल रैसलमेनिया के मेन इवेंट में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। लेकिन यह पहला मौका नहीं होगा, जब यह दोनों मेनिया में आमने सामने आए हो, इससे पहले यह दोनों रैसलमेनिया 20 में भी आमने सामने आए थे, जहां गोल्डबर्ग ने लैसनर को मात दी थी। हालांकि गोल्डबर्ग Vs लैसनर का रीमैच मेनिया में होना बाकी है और उनसे पहले ऐसी बहुत सी फिउड्स रही है, जोकि हमें मेनिया में देखने को मिली हो। याद कीजिए रैसलमेनिया 27 में जब जॉन सीना और द रॉक की फिउड की शुरुआत हुई थी, उसके बाद रैसलमेनिया 28 और रैसलमेनिया 29 में यह दोनों आमने सामने आए थे, जिसमें दोनों ने ही एक-2 जीत हासिल की थी। इसके अलावा शॉन माइकल्स और अंडरटेकर के बीच लगातार रैसलमेनिया 25 और 26 में मैच हुआ, जिसमें दोनों में ही माइकल्स की हार हुई थी और मेनिया 26 के बाद मैच हारने के लिए कारण शॉन माइकल्स को रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। इस वीडियो में रैसलमेनिया इतिहास में हुए 8 बड़े रीमैच की एक झलक देख पाएंगे :