UFC 207 30 दिसंबर को होगा और उस दिन ऑक्टेगन में वापसी कर सकती है रोंडा राउजी। UFC में एक एतेहासिक रन के बाद राउजी को UFC 193 में हॉली होम के खिलाफ पहली हार मिली थी। रोंडा ने उसके बाद से ऑक्टेगन में कदम नहीं रखा है और इस बात को साल से ऊपर हो गया है, लेकिन UFC 207 में वो अमांडा नूनेस के खिलाफ लड़ सकती है। हालांकि रोंडा ने यह बात पहले ही कह दी है कि यह उनकी आखिरी फाइट होगी। इसके बाद वो WWE में आ सकती है, क्योंकि प्रोफेशनल रैसलिंग में भी उनके फैंस कम नहीं है। स्टेफनी मैकमैहन ने हमेशा ही उनका WWE में स्वागत किया है। लेकिन रोंडा राउजी की पहली फाइट होगी किससे? आइए नज़र डालते है 8 विमेन्स पर: 1- नाया जैक्स WWE में अब तक नाया जैक्स जैसे फिसिक वाली सुपरस्टार विमेन्स डिवीजन में देखने को नहीं मिली है। उनका और रोंडा राउजी का मैच प्रोफेशनल रैसलिंग में होने वाला विमेन पर्फ़ोर्मर का पहला मैच होगा। नाया के साइज को देखते हुए, इस बात का अनुमान लगाना मुश्किल है कि राउजी विमेन बीस्ट को गिरा पाएँगी। यह एक शानदार मैच होगा, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं होगी। दर्शक भी इस मैच को देखने जरूर आएंगे। 2- ईवा मैरी रोंडा राउजी को निश्चित ही पहला आसान मैच ही मिलेगा, तो क्या उन्हें एक ऐसा विरोधी दिया जाए, जिसे वो स्कवैश कर सके? ईवा मैरी और असुका की दुश्मनी इसलिए एंटरटेनिंग थी, क्योंकि क्राउड़ ईवा को पिटते हुए देखना चाहते थे। WWE द्वारा वैलनैस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण सस्पेंड होने से पहले, वो रिंग में ना आने के बहाने ढूंढती थी। रोंडा के हाथों इनको मार खाते देख क्राउड़ को काफी मज़ा आएगा। 3- बेली इस मैच को हकीकत बनाने के लिए बेली को इस मैच में इस तरह जाना होगा, जैसे कि उन्हें बहुत कुछ साबित करना हो। रोंडा राउजी के साथ मैच उनके करियर का सबसे मुश्किल मैच होगा। इस मैच के जरिए रोंडा आसानी से हील भी बन जाएंगी। बेली एक अच्छी वर्कर है और निश्चित ही वो रोंडा राउजी के डैब्यू को खास बना सकती है। इस मैच को बड़ा बनाने के लिए क्रिएटिव टीम को बड़ी मेहनत करनी होगी। 4- निकी बैला
साशा बैंक्स इस समय विमेन्स डिवीजन में सबसे चर्चित बेबीफेस है। यहाँ तक कि वो अब इतिहास का भी हिस्स रही है। वो सबसे पहले आइरन विमन मैच और यहाँ तक कि वो सबसे पहले हैल इन ए सैल विमेन्स मैच में भी हिस्सा लिया। उनका और राउजी का मैच कोई बड़ी न्यूज़ नहीं होगी, लेकिन यह एक अच्छा मैच होगा और साशा बैंक्स जैसे इस मैच कोई और नहीं लड़ सकता। 7- स्टेफनी मैकमैहन रैसलमेनिया 31 में स्टेफनी मैकमैहन ने 70,000 हज़ार लोगों के सामने रॉक थप्पड़ मारा और उसके बाद उन्होंने हाथ नहीं उठाया और उन्हें मारने के लिए दर्शकों के बीच में से अपनी दोस्त रोंडा राउजी को बुलाया। स्टेफनी ने पिछले कुछ महीनों में कई रैसलर्स को थप्पड़ मारा और उन्हें उसका कोई नुकसान नहीं हुआ। यह मैच कभी न कभी तो होना ही होना है और यह एक यादगार मैच होगा। 8- शार्लेट रोंडा राउजी को MMA की वजह से हर कोई जानता है और साथ में ही उन्होंने ओलंपिक में मैडल भी जीता है। उन्होंने बस एक काम नहीं किया है, यह कि वो कभी भी विमेन्स चैम्पियन नहीं बनी है। उन्होंने यह बात खुद कही थी और शार्लेट ने भी उन्हें इंतज़ार करने के लिए कहा था। यह एक बहुत बड़ी स्टोरीलाइन बन सकती है और अब सबको रोंडा का WWE में आने का ही इंतज़ार है। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक महता