WWE की सुपरस्टार्स जो रोंडा राउज़ी से रैसल कर सकती है

UFC 207 30 दिसंबर को होगा और उस दिन ऑक्टेगन में वापसी कर सकती है रोंडा राउजी। UFC में एक एतेहासिक रन के बाद राउजी को UFC 193 में हॉली होम के खिलाफ पहली हार मिली थी। रोंडा ने उसके बाद से ऑक्टेगन में कदम नहीं रखा है और इस बात को साल से ऊपर हो गया है, लेकिन UFC 207 में वो अमांडा नूनेस के खिलाफ लड़ सकती है। हालांकि रोंडा ने यह बात पहले ही कह दी है कि यह उनकी आखिरी फाइट होगी। इसके बाद वो WWE में आ सकती है, क्योंकि प्रोफेशनल रैसलिंग में भी उनके फैंस कम नहीं है। स्टेफनी मैकमैहन ने हमेशा ही उनका WWE में स्वागत किया है। लेकिन रोंडा राउजी की पहली फाइट होगी किससे? आइए नज़र डालते है 8 विमेन्स पर: 1- नाया जैक्स nia-jax-1478597679-800 WWE में अब तक नाया जैक्स जैसे फिसिक वाली सुपरस्टार विमेन्स डिवीजन में देखने को नहीं मिली है। उनका और रोंडा राउजी का मैच प्रोफेशनल रैसलिंग में होने वाला विमेन पर्फ़ोर्मर का पहला मैच होगा। नाया के साइज को देखते हुए, इस बात का अनुमान लगाना मुश्किल है कि राउजी विमेन बीस्ट को गिरा पाएँगी। यह एक शानदार मैच होगा, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं होगी। दर्शक भी इस मैच को देखने जरूर आएंगे। 2- ईवा मैरी eva-marie-1478598183-800 रोंडा राउजी को निश्चित ही पहला आसान मैच ही मिलेगा, तो क्या उन्हें एक ऐसा विरोधी दिया जाए, जिसे वो स्कवैश कर सके? ईवा मैरी और असुका की दुश्मनी इसलिए एंटरटेनिंग थी, क्योंकि क्राउड़ ईवा को पिटते हुए देखना चाहते थे। WWE द्वारा वैलनैस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण सस्पेंड होने से पहले, वो रिंग में ना आने के बहाने ढूंढती थी। रोंडा के हाथों इनको मार खाते देख क्राउड़ को काफी मज़ा आएगा। 3- बेली bayley-1478599002-800 इस मैच को हकीकत बनाने के लिए बेली को इस मैच में इस तरह जाना होगा, जैसे कि उन्हें बहुत कुछ साबित करना हो। रोंडा राउजी के साथ मैच उनके करियर का सबसे मुश्किल मैच होगा। इस मैच के जरिए रोंडा आसानी से हील भी बन जाएंगी। बेली एक अच्छी वर्कर है और निश्चित ही वो रोंडा राउजी के डैब्यू को खास बना सकती है। इस मैच को बड़ा बनाने के लिए क्रिएटिव टीम को बड़ी मेहनत करनी होगी। 4- निकी बैला no-fresh-feuds-1478599355-800

आज के समय शायद ही ऐसा कोई इंसान हो जॉन सीना को ना जानता हो, वो प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बेस्ट रैसलर में से एक है। रोंडा राउजी के डैब्यू को निश्चित ही मीडिया कवरेज जरूर मिलेगी, तो :क्यों ना WWE उनका मैच जॉन सीना की गर्लफ्रैंड निकी बैला के साथ कराया जाए? निकी बैला को आम फैंस भी अच्छे से जानते है और वो टोटल डीवाज़ और टोटल बैलास जैसे रिएलिटी शो का हिस्सा भी है। इस मैच से नए फैंस भी जुड़ेंगे। इस बात पर अगर गौर किया जाए कि निकी ने रिंग के अंदर अपने प्रदर्शन को सुधारा है और वो राउजी के खिलाफ एक अच्छा मैच लड़ सकती है।
5- असुका
asuka-evil-face-1478599634-800
जब हम रोंडा राउजी के लिए कोई टक्कर के विरोधी के बारे में सोचे, तो असुका का नाम सामने आता है, जोकि NXT में डैब्यू के साथ ही अभी तक अविजित है। उन्हें निश्चित ही रॉ या स्मैकडाउन में जरूर बुलाया जाएगा। असुका राउजी के लिए बिल्कुल उपयुक्त विरोधी है और वो किसी को भी आसानी से स्कवैश कर सकती है। फैंस इस मैच के रिजल्ट के बारे में सोचेंगे जरूर, यह बात भी तय है कि राउजी अपना पहला मैच नहीं हारेंगी।
6- साशा बैंक्स sasha-1474951005-800

साशा बैंक्स इस समय विमेन्स डिवीजन में सबसे चर्चित बेबीफेस है। यहाँ तक कि वो अब इतिहास का भी हिस्स रही है। वो सबसे पहले आइरन विमन मैच और यहाँ तक कि वो सबसे पहले हैल इन ए सैल विमेन्स मैच में भी हिस्सा लिया। उनका और राउजी का मैच कोई बड़ी न्यूज़ नहीं होगी, लेकिन यह एक अच्छा मैच होगा और साशा बैंक्स जैसे इस मैच कोई और नहीं लड़ सकता। 7- स्टेफनी मैकमैहन stephanie-mcmahon-book-delay-1477195488-800 रैसलमेनिया 31 में स्टेफनी मैकमैहन ने 70,000 हज़ार लोगों के सामने रॉक थप्पड़ मारा और उसके बाद उन्होंने हाथ नहीं उठाया और उन्हें मारने के लिए दर्शकों के बीच में से अपनी दोस्त रोंडा राउजी को बुलाया। स्टेफनी ने पिछले कुछ महीनों में कई रैसलर्स को थप्पड़ मारा और उन्हें उसका कोई नुकसान नहीं हुआ। यह मैच कभी न कभी तो होना ही होना है और यह एक यादगार मैच होगा। 8- शार्लेट charlotte_bio-900x506-1475514491-800 रोंडा राउजी को MMA की वजह से हर कोई जानता है और साथ में ही उन्होंने ओलंपिक में मैडल भी जीता है। उन्होंने बस एक काम नहीं किया है, यह कि वो कभी भी विमेन्स चैम्पियन नहीं बनी है। उन्होंने यह बात खुद कही थी और शार्लेट ने भी उन्हें इंतज़ार करने के लिए कहा था। यह एक बहुत बड़ी स्टोरीलाइन बन सकती है और अब सबको रोंडा का WWE में आने का ही इंतज़ार है। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications