WWE में अब तक नाया जैक्स जैसे फिसिक वाली सुपरस्टार विमेन्स डिवीजन में देखने को नहीं मिली है। उनका और रोंडा राउजी का मैच प्रोफेशनल रैसलिंग में होने वाला विमेन पर्फ़ोर्मर का पहला मैच होगा। नाया के साइज को देखते हुए, इस बात का अनुमान लगाना मुश्किल है कि राउजी विमेन बीस्ट को गिरा पाएँगी। यह एक शानदार मैच होगा, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं होगी। दर्शक भी इस मैच को देखने जरूर आएंगे।
Edited by Staff Editor