रोंडा राउजी को निश्चित ही पहला आसान मैच ही मिलेगा, तो क्या उन्हें एक ऐसा विरोधी दिया जाए, जिसे वो स्कवैश कर सके? ईवा मैरी और असुका की दुश्मनी इसलिए एंटरटेनिंग थी, क्योंकि क्राउड़ ईवा को पिटते हुए देखना चाहते थे। WWE द्वारा वैलनैस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण सस्पेंड होने से पहले, वो रिंग में ना आने के बहाने ढूंढती थी। रोंडा के हाथों इनको मार खाते देख क्राउड़ को काफी मज़ा आएगा।
Edited by Staff Editor