WWE के 8 रिकॉर्ड जिनका टूटना काफी मुश्किल है

Related image

#4 सबसे लम्बी रैसलमेनिया स्ट्रीक - द अंडरटेकर

Image result for the undertaker wrestlemania

द अंडरटेकर एक ऐसे रैसलर हैं जिनका नाम रैसलमेनिया के साथ साथ लिया जाता है। एक रैसलर के तौर पर इन्हें रैसलिंग जगत में सबसे ज़्यादा सम्मान प्राप्त है।

इन्होंने मिलियन डॉलर मैन की सर्वाइवर सीरीज़ टीम के सदस्य के रूप में एंट्री की थी, और तबसे इनका काम काफी अच्छा रहा है। इन्होंने अपने गिमिक से फैंस के मनोरंजन किया है, और 1991 में रैसलमेनिया 7 में जिमी स्नूका से शुरू हुई उनकी रैसलमेनिया की अन्डिफिटेड स्ट्रीक रैसलमेनिया 29 तक चली, और रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर के हाथों ये स्ट्रीक टूट गई।

ये स्ट्रीक भले ही टूट गई लेकिन इस दौरान अंडरटेकर ने एक ऐसी स्ट्रीक बना दी जिसे तोड़ पाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं होगा। एक तरफ एक आध मैच लगातार जीतना और वहीं अपने 21 मैच लगातार जीतना एक अलग ही रिकॉर्ड है। आखिरकार जब आपने एक दौर कंपनी में दिया हो और साथ ही कई किरदार और किस्म के मैच लड़े हों तो ये बात तय है कि आपने कई रिकॉर्ड बनाए होंगे जिन्हें तोड़ पाना या उनके पास आ पाना किसी के भी बस की बात नहीं।