#7 परफॉर्मेंस सेंटर को ग्लोबल बनाएगा WWE
WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में रैसलर्स को ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन यह सिर्फ फ्लोरिडा में मौजूद है। तो अगर किसी को अपने देश में रहकर WWE सुपरस्टार बनना हो तो वो ऐसा नहीं कर सकता। लेकिन दूसरे क्वार्टर कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान, WWE ने अपने इन्वेस्टर्स से ब्रांड को और फैलाने के बारे में बात की और PWइनसाइडर की मानें तो WWE परफॉर्मेंस सेंटर को बाकी देशों में भी बना सकता है।
Edited by Staff Editor