#6 अक्टूबर में विमेन सेगमेंट्स ज्यादा होंगे
WWE का विमेंस डिवीजन इस समय कंपनी की सबसे अच्छी चीजों में से एक है और स्टैफनी मैकमैहन द्वारा किए गए एवोल्यूशन की घोषणा का इंतजार सभी को था। डेव मेल्ट्ज़र नेअनुमान लगाया है कि अक्टूबर के महीने में WWE और ज्यादा विमेंस सेगमेंट्स कराएगा। भले ही ऑडियंस को डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन अक्टूबर में कम देखने को मिले लेकिन हमें रोंडा राउजी, शार्लेट और असुका ज्यादा दिखने को मिलेंगी।
Edited by Staff Editor