#5 एंड्राडे "सिएन" अल्मास को मिलेगा बड़ा पुश
एंड्राडे "सिएन" अल्मास मैक्सिको के सबसे शानदार रैसलर्स में से एक थे जिसके बाद उन्होंने WWE में कदम रखा। कंपनी के डेवलपमेंट ब्रांड में सफल होने के बाद उन्हें स्मैकडाउन लाइव में डाला गया। एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद PW इनसाइडर ने यह अनुमान लगाया है कि जल्द ही अल्मास को बड़ा पुश मिलने वाला है। WWE के ऑफिशल्स इनके काम से काफी प्रभावित हुए हैं।
Edited by Staff Editor