#4 द रॉक और रे मिस्टीरियो की WWE में वापसी
द रॉक और रे मिस्टीरियो WWE में कदम रखने वाले सबसे शानदार रैसलर्स में से हैं। रे मिस्टीरियो इंडिपेंडेंट सर्किट में अपनी झलक दिखा रहे हैं, वहीं रॉक हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार हैं। डेव मेलट्ज़र ने रैसलिंग ऑब्ज़र्वर न्यूज़लेटर में यह अनुमान लगाया है कि मिस्टीरियो जल्द ही WWE के साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं। वहीं WWE ने द रॉक से भी बातें की हैं और हो सकता है जल्द ही द रॉक कंपनी में वापसी करते हुए नजर आएं।
Edited by Staff Editor