#3 साल 2019 में होंगे ज्यादा से ज्यादा NXT टेकओवर
NXT टेकओवर्स मेन रोस्टर में होने वाले पे-पर-व्यूज की तुलना में कई गुना ज्यादा अच्छे होते हैं। फैंस, जो सिर्फ मेन रोस्टर के पे-पर-व्यूज को देखते हैं वो काफी सारा एक्शन मिस कर देते हैं। नो होल्ड्स बार्ड पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में इस बारे में चर्चा की गई कि WWE शायद 2019 में 8 NXT टेकओवर पे-पर-व्यूज कराएगा।
Edited by Staff Editor