पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में जब WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), रॉबर्ट रूड & डॉल्फ जिगलर के खिलाफ होने जा रहे टैग टीम चैंपियनशिप मैच से पहले बैकस्टेज प्रार्थना कर रहे थे तो किसी रहस्यमयी शख्स ने उनपर हमला कर दिया था। इस हमले की वजह से मिस्टीरियो की हालत काफी खराब हो गई थी और डॉमिनिक को अकेले ही डॉल्फ & रूड के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना पड़ा था।ये भी पढ़ें: AEW में पूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे के लिए 5 बेहतरीन प्रतिदंद्वीइस मैच में रे मिस्टीरियो की वजह से ध्यान भटकने का फायदा उठाकर डॉमिनिक, रूड को पिन करने में कामयाब रहे थे। हालांकि, फैंस के मन में यह सवाल खड़ा हो चुका है कि रे मिस्टीरियो पर हमला करने वाला शख्स कौन था। इस हफ्ते मिस्टीरियो पर हमला करने वाले शख्स का खुलासा होना था, हालांकि, या तो इस एंगल को ड्रॉप कर दिया गया है या फिर स्टोरी को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 8 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो मिस्ट्री हमलावर हो सकते हैं।8 & 7- पूर्व WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज.@WWERomanReigns: Do you understand my position, Jimmy?Jey @WWEUsos: Uce, I'm Jey. 😶#SmackDown @HeymanHustle pic.twitter.com/9VGpuTtqDx— WWE (@WWE) June 5, 2021पिछले हफ्ते जब रे मिस्टीरियो पर हमला हुआ था तो उस वक्त तक खुलासा हो चुका था कि WWE टैग टीम द उसोज SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनना चाहते हैं। यही कारण है कि संभव हो सकता है कि द उसोज ने ही रे मिस्टीरियो को कमजोर करने के लिए उनपर हमला किया हो। गौर करने वाली बात यह है कि जिमी उसो, रोमन रेंस द्वारा रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक पर किये गए हमले से खुश नहीं थे।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीहालांकि, संभव है कि जिमी ने शायद ऐसा इसलिए किया हो ताकि किसी को इस बात का शक न हो कि वह मिस्ट्री हमलावर हैं। जिमी उसो ने ही वर्तमान चैंपियंस के खिलाफ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच बुक कराया था और संभव है कि टैग टीम चैंपियनशिप जीतने की राह आसान करने के लिए जिमी उसो ने ही मिस्टीरियो पर हमला किया हो।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें