Create

8 WWE Superstars जिन्होंने Royal Rumble मैचों में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किए हैं

WWE Royal Rumble में कुछ सुपरस्टार्स ने ढेरों एलिमिनेशन किए
WWE Royal Rumble में कुछ सुपरस्टार्स ने ढेरों एलिमिनेशन किए

WWE Royal Rumble 2022 इवेंट शानदार रहा। इस इवेंट में रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे। मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के अलग-अलग मैचों का आयोजन हुआ। हर साल कुछ सुपरस्टार्स इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं और अपना नाम बनाते हैं।

इस साल भी Royal Rumble मैचों में कुछ WWE सुपरस्टार्स ने ढेरों एलिमिनेशन किए। मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच में सभी सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज करने की कोशिश की। इसी दौरान कुछ सुपरस्टार्स ने काफी सारे एलिमिनेशन किए। इस आर्टिकल में हम मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे।

- विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाली सुपरस्टार्स

1- शार्लेट फ्लेयर (5 एलिमिनेशन)

1️⃣7️⃣ @MsCharlotteWWE will look to change the game from the 17th spot. #RoyalRumble https://t.co/dScUUVZ1yd

शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) का प्रदर्शन इस मैच में काफी जबरदस्त साबित हुआ था। उन्होंने 17वें स्थान पर एंट्री की और कई एलिमिनेशन किए। वो अंत तक मैच में बनी रहीं। इस मुकाबले में SmackDown विमेंस चैंपियन ने रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर, लीटा, आलिया और शायना बैजलर को एलिमिनेट किया था।

2- रोंडा राउजी (4 एलिमिनेशन)

रोंडा राउजी (Ronda Rousey) ने Royal Rumble मैच में 28वें स्थान पर एंट्री करते हुए फैंस को चौंकाया। उन्होंने इस मुकाबले में एक बड़ी जीत दर्ज की। रोंडा ने इस मुकाबले में शॉट्जी, निकी A.S.H और ब्री बैला को एलिमिनेट किया और अंत में फ्लेयर को बाहर करते हुए विमेंस Royal Rumble मैच जीता।

3- रिया रिप्ली (3 एलिमिनेशन)

1️⃣6️⃣ BRUTALITY has come to the #RoyalRumble Match! @RheaRipley_WWE https://t.co/VNf6TAjcxn

रिया रिप्ली को हमेशा की तरह विमेंस Royal Rumble मैच में जबरदस्त बुकिंग मिली है। इस साल भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। रिप्ली ने मुकाबले में क्वीन जेलिना, कार्मेला और आइवरी को बाहर किया लेकिन शार्लेट फ्लेयर ने बाद में उन्हें एलिमिनेट कर दिया।

4- ब्री बैला (3 एलिमिनेशन)

ब्री बैला लंबे समय बाद WWE में कोई मैच लड़ते हुए नजर आई थीं। उन्होंने यहां शानदार प्रदर्शन किया। 19वें स्थान पर ब्री ने एंट्री की थी और वो काफी समय तक मैच में बनी रहीं। उन्होंने इस दौरान साराह लोगन, लिव मॉर्गन और अपनी बहन निकी बैला को एलिमिनेट किया।

- मेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले सुपरस्टार्स

1- एजे स्टाइल्स (6 एलिमिनेशन)

30-Man #RoyalRumble Match entrants THREAD ⤵️1️⃣ Can @AJStylesOrg punch his ticket to #WrestleMania from the No. 1 position??? https://t.co/BKRwLZkeWn

एजे स्टाइल्स ने पहले स्थान पर एंट्री की और कई सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। इस मुकाबले में उन्होंने 6 एलिमिनेशन किए जिसमें ओमोस, ऑस्टिन थ्योरी, रिज हॉलैंड, सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा और रॉबर्ट रूड का नाम शामिल था।

2- ब्रॉक लैसनर (5 एलिमिनेशन)

3️⃣0️⃣ An INFURIATED @BrockLesnar is No. 30!!! 🤯#RoyalRumble https://t.co/Qp4ew5O1e0

इस दिग्गज सुपरस्टार का प्रदर्शन मैच में अच्छा रहा और उन्होंने अंत में एंट्री करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने रिडल, रैंडी ऑर्टन, बैड बनी, शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर को एलिमिनेट किया।

3- ओमोस (3 एलिमिनेशन)

1️⃣1️⃣ Omos 😡How do you eliminate a GIANT?!#RoyalRumble https://t.co/zr59vaVCla

ओमोस ने मैच में 11वें स्थान पर एंट्री की और उन्होंने तीन एलिमिनेशन किए। उन्होंने एंजलो डॉकिंस, मोंटेज फोर्ड और डेमियन प्रीस्ट को मुकाबले के बाहर किया।

4- हैप्पी कॉर्बिन (3 एलिमिनेशन)

कॉर्बिन का प्रदर्शन मैच में अच्छा रहा और उन्होंने भी 3 सुपरस्टार्स को बाहर किया। उन्होंने रिकोशे, डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिक बूग्स को एलिमिनेट किया।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment