5- WWE सुपरस्टार टी-बार
डॉमिनिक डाइजाकोविच ने NXT में काफी नाम कमाया था लेकिन उन्हें वहां टाइटल जीतने का मौका नही मिला था। वर्तमान समय में डॉमिनिक रेट्रीब्यूशन के टी-बार के रूप में मेन रोस्टर का हिस्सा हैं। अगर WWE आने वाले समय में रेट्रीब्यूशन को सही तरह बुक करती है तो टी-बार को कंपनी में पहली बार चैंपियन बनने का मौका मिल सकता है।
4- WWE विमेंस स्टार लेसी इवांस
लेसी इवांस ने मेन रोस्टर में आने के बाद बैकी लिंच जैसी बड़ी सुपरस्टार के साथ फ्यूड किया। इसके बाद उन्होंने सउदी अरब में नटालिया के खिलाफ मैच लड़कर इतिहास रचा था। हालांकि, इवांस को बेली और साशा बैंक्स के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप फ्यूड में आने का मौका मिला लेकिन वह चैंपियन बनने में नाकाम रही। इवांस काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और उम्मीद है कि उन्हें आने वाले समय में टाइटल जीतने का मौका मिलेगा।
3- WWE सुपरस्टार लार्स सुलिवन
लार्स सुलिवन का WWE करियर कंट्रोवर्सी से भरा हुआ है और आपको बता दें, उन्होंने रेसलमेनिया 35 के बाद हुए RAW में कर्ट एंगल पर हमला करते हुए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। इसके बाद हुई इंजरी के कारण वह करीब एक साल तक एक्शन से दूर रहे। हालांकि, सुलिवन ने अक्टूबर 2020 में वापसी करते हुए जैफ हार्डी को हराया था लेकिन इसके बाद से वह एक बार फिर WWE टेलीविजन से गायब हो गए हैं।