2- WWE सुपरस्टार ओटिस
ओटिस को मैंडी रोज के साथ रोमांटिक एंगल का हिस्सा बनाकर उन्हें WWE में बड़ा पुश मिला था। इसके बाद वह रेसलमेनिया 36 में डॉल्फ जिगलर को हराने में कामयाब रहे थे। जल्द ही, वह मिस्टर मनी इन द बैंक भी बने, हालांकि, मिज ने हैल इन सैल में उन्हें हराकर ब्रीफकेस उनसे जीत लिया था।
वर्तमान समय में भी ओटिस मिड कार्ड में काफी अच्छा कर रहे हैं और अगर वह अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस जारी रखते हैं तो जल्द ही वह कंपनी में अपना पहला टाइटल जीत सकते हैं।
1- WWE विमेंस स्टार लाना
लाना ने साल 2014 में रुसेव के साथ मेन रोस्टर डेब्यू किया था और इसके 3 साल बाद लाना को WWE में मैच लड़ने का मौका मिला। साल 2017 में पहला मैच लड़ने से लेकर आज तक लाना के इन-रिंग स्किल्स में काफी सुधार आ चुका है और वह हाल ही में नाया जैक्स और शायना बैजलर के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैपिंयनशिप पिक्चर का हिस्सा थी।
अगर स्टोरीलाइन इंजरी के जरिए उन्हें TLC 2020 में हुए मैच से बाहर नही किया जाता तो शायद वर्तमान समय में वह विमेंस टैग टीम चैंपियन होती।