8 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रांड बदलने की सख्त जरूरत है

रूबी रायट और कार्मेला
रूबी रायट और कार्मेला

5)एरिक और 4)इवार- WWE स्मैकडाउन

द वाइकिंग रेडर्स
द वाइकिंग रेडर्स

WWE स्मैकडाउन की टैग टीम डिविजन फिलहाल संघर्ष के दौर से गुजर रही है। ओटिस को सिंगल्स पुश देने पर जोर दिया गया, वहीं कोफी किंग्सटन, ज़ेवियर वुड्स और जिमी उसो जैसे बड़े टैग टीम सुपरस्टार्स चोट के चलते बाहर हैं।

रॉ की स्थिति कुछ हद तक स्मैकडाउन से बेहतर है और ब्लू ब्रांड को एक नई शुरुआत देने के लिए एरिक और इवार को स्मैकडाउन में चले जाना चाहिए।

3)कार्मेला- रॉ

कार्मेला
कार्मेला

WWE मेन रोस्टर में आने के बाद अधिकांश समय कार्मेला स्मैकडाउन रोस्टर का ही हिस्सा रहीं हैं। कार्मेला स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन रहीं हैं और कई बड़ी सुपरस्टार्स के साथ रिंग साझा कर चुकी हैं। वहीं रॉ में आने से वो ब्लेयर, नाया जैक्स, बैज़लर जैसी टैलेंटेड सुपरस्टार्स के साथ अपनी नई दुश्मनी की शुरुआत कर पाएंगी।

2)रिकोशे और 1)सेड्रिक एलेक्जेंडर- स्मैकडाउन

रिकोशे और सेड्रिक एलेक्जेंडर
रिकोशे और सेड्रिक एलेक्जेंडर

स्मैकडाउन की मिड-कार्ड डिविजन ऐसे सुपरस्टार्स से भरी हुई है जो पूर्व चैंपियन रहे हैं। लेकिन ऐसे रेसलर्स की भारी कमी भी है जिन्हें फैंस फ्यूचर स्टार्स के रूप में देख सकें।

वहीं रॉ की मिड-कार्ड डिविजन पर मर्फी, एंड्राडे, एंजल गार्ज़ा जैसे सुपरस्टार्स का वर्चस्व है। फिलहाल एलेक्जेंडर और रिकोशे टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं, इसलिए या तो इन दोनों का स्मैकडाउन में जाना ठीक रहेगा या फिर किसी एक को सिंगल्स पुश देने के लिए ब्लू ब्रांड में भेजा जाए।

Quick Links