8 WWE लैजेंड्स जो SmackDown के 1000वें एपिसोड में नज़र आएंगे
WWE के ब्लू ब्रांड स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड के लिए WWE ने पूरी तैयारी कर ली है। WWE इस एपिसोड को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। स्मैकडाउन के इस एपिसोड में कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी भी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा WWE शो में कई बड़े मुकाबलों को बुक करने की प्लानिंग कर रहा है। 16 अक्टूबर को होने वाले स्मैकडाउन के 1000 एपिसोड के लिए WWE ने कई सुपरस्टार्स के शामिल होने की पुष्टि कर दी है। आइए एक नज़र डालते हैं उन 8 सुपरस्टार्स पर, जो स्मैकडाउन के 1000 एपिसोड में नज़र आएंगे।
अंडरटेकर
WWE ने इस हफ्ते के शुरूआत में ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि अंडरटेकर स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में वापसी करेंगे। इससे पहले अंडरटेकर सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच के खिलाफ मुकाबले में शामिल हुए थे।
स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में Crown Jewel में होने वाले अंडरटेकर और केन बनाम ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के बीच मुकाबले के लिए बिल्डप देखने को मिल सकता है।