#2 जेरी लीन- लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप
पूर्व ECW चैंपियन जेरी लीन ने 2001 में WWE में डेब्यू किया था। दरअसल, उस समय के लाइट हैवीवेट चैंपियन क्रैश होली ने संडे नाईट हीट में चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखा था जिसमें जेरी लीन ने उनके चैलेंज को स्वीकारा।
इसके बाद मैच में लीन को चौंकाने वाली जीत मिली और वह अपने डेब्यू मैच में ही चैंपियनशिप जीत गए। उन्होंने एक महीने तक बेल्ट को अपने पास रखा और बाद में जैफ हार्डी ने इस टाइटल पर कब्जा किया।
#1 क्रिश्चन- लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप
क्रिश्चन ने सितंबर 1998 में WWE में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई हफ़्तों तक WWE में काम तो किया लेकिन एक भी मैच नहीं लड़ा। थोड़े समय बाद उन्होंने जजमेंटल डे पीपीवी में डेब्यू किया।
क्रिश्चन ने उस समय के लाइट हैवीवेट चैंपियन टाका मिचीनोकु को टाइटल के लिए चैलेंज किया। इस मैच में उन्हें जीत मिली और इसी के साथ क्रिश्चन ने चैंपियन के 10 महीनों लंबे टाइटल रन को तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:- विंस मैकमैहन ने लिया बहुत बड़ा फैसला, 2 लैजेंड्स को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी