सर्वाइवर सीरीज WWE के इतिहास का दूसरा सबसे पुराना पीपीवी रहा है और इस मामले में सर्वाइवर सीरीज से आगे केवल रेसलमेनिया का नाम आता है। इसे WWE द्वारा आयोजित किए जाने वाले 5 सबसे बड़े इवेंट्स में भी शामिल किया जाता है। जिनमें रेसलमेनिया, रॉयल रंबल, समरस्लैम और मनी इन द बैंक शामिल हैं।इस साल WWE, सर्वाइवर सीरीज के 34वें संस्करण का आयोजन करने वाला है और इसकी शुरुआत साल 1987 में हुई थी। इस इवेंट में अंडरटेकर भी एंट्री लेने वाले हैं जिन्हें WWE के साथ जुड़े 30 साल पूरे हो रहे हैं।ये भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जो WWE सर्वाइवर सीरीज की रॉ टीम का हिस्सा हो सकते हैंइस पीपीवी का इतिहास बहुत पुराना रहा है, इसलिए संभव ही सुपरस्टार्स ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्होंने सर्वाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज की है।पूर्व WWE विमेंस चैंपियन मिकी जेम्स- 5 जीत🗓ON THIS DAY🗓26 November 2006 - Mickie James wins the WWE Women's Championship at Survivor Series, beating Lita.Check out this BLACK MASS! pic.twitter.com/3UqQo8JCWa— WrestlingShouldBeFun (@WSBFun) November 26, 2019इस लिस्ट में मिकी जेम्स अकेली ऐसी सुपरस्टार रही हैं जिन्हें आज तक WWE सर्वाइवर सीरीज में हार नहीं मिली है। उनके इस सफर की शुरुआत साल 2006 से शुरू हुई जब उन्होंने लिटा को हराया था, उसके एक साल बाद 10 विमेंस टैग टीम मैच का हिस्सा रहीं और इस बात भी उनकी टीम विजयी साबित हुई थी।ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज से पहले 5 बड़े टाइटल चेंज देखने को मिल सकते हैं2008 में मिकी टीम रॉ का हिस्सा रहीं, जिसे टीम स्मैकडाउन के खिलाफ 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में जीत मिली थी। वहीं उससे अगले साल भी उनकी जीत का सिलसिला जारी रहा और टीम मिकी को टीम मिशेल के खिलाफ 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में जीत मिली थी।The #MixedMatchedChallenge tag team you didn’t know you needed... until NOW! #TwinsTheNewTrend 💀😈 pic.twitter.com/E6VLtkkJ44— Mickie James~Aldis (@MickieJames) October 21, 2020उन्होंने WWE सर्वाइवर सीरीज में अपना आखिरी मैच साल 2018 में लड़ा। जिसके 5-ऑन-5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में वो टीम रॉ का हिस्सा रहीं और इस बार भी उनकी ही टीम को जीत मिली थी।ये भी पढ़ें: 3 तरीके जिनसे अंडरटेकर को सर्वाइवर सीरीज के लिए बुक किया जा सकता है