#4 असुका
असुका जब रिंग में नहीं लड़ रही होती हैं तो वो अपने यूट्यूब चैनल पर काफी अच्छा कंटेंट साझा कर रही होती हैं। इस कंटेंट में गेम्स और खाने से जुड़ी जानकारी शामिल है। असुका के इस काम को इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि ये उसे बेहद मजाकिया तरीके से पेश करती हैं।
ये उसे अंग्रेजी और जापानी भाषा में रिकॉर्ड करती हैं और इनके काम ने इन्हें यूट्यूब के क्रिएटर्स अवार्ड प्रोग्राम के तहत सिल्वर क्रियेटर अवार्ड दिया था। असुका इस समय Money In The Bank लैडर मैच का हिस्सा हैं और ये देखना होगा कि ये आनेवाले समय में क्या धमाल करती हैं।
#3 द अंडरटेकर
रेसलिंग के किरदार को अगर फिल्मों से जुड़े किसी अवार्ड शो में सम्मान दिया जाए तो ये काफी कुछ कहता है। द अंडरटेकर अपने काम, किरदार, अंदाज और आवाज के लिए जाने जाते हैं। इनका रेस्ट इन पीस सुनकर किसी के भी होश फाख्ता हो सकते हैं। ये सिर्फ रेसलिंग ही नहीं अन्य जगहों पर भी काफी फेमस हैं।
2000 में हुए ऐयेगोरे अवार्ड के विजेता द अंडरटेकर रेसलिंग जगत के इकलौते ऐसे रेसलर हैं जिन्हें ये सम्मान दिया गया है। ये अपने आप में उनके बारे में काफी कुछ कहता है। इस समय तो टेकर रिंग से दूर हैं क्योंकि Survivor Series 2020 में इन्होंने रिंग को अलविदा कह दिया था लेकिन साथ ही ये भी कहा था कि अगर विंस मैकमैहन उन्हें बुलाएंगे तो वो तुरंत चले आएँगे।