#2 टाइटस ओ'नील
WWE के ग्लोबल एम्बेस्डर टाइटस ओ'नील रिंग में कम नजर आते हैं। इन्हें इनके काम के कारण कंपनी ने इस पद पर रखा है लेकिन ये सिर्फ एक कंपनी को नहीं बल्कि एक अच्छी सोच को भी सच होता हुआ दिखाते हैं जो एक अच्छी बात है। ये रिंग में कब वापसी करेंगे इसके बारे में कुछ भी मालूम नहीं है।
टाइटस अपने बच्चे को काफी अच्छी तरह से बड़ा कर रहे हैं और यही वजह है कि इन्हें 2015 में मेगा डैड अवार्ड्स में डैड ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया था। इन्होंने टैम्पा में इतना अच्छा काम किया है कि इन्हें 2020 में टैम्पा सिटीजन ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया था जो एक बड़ी उपलब्धि है।
#1 ज़ेवियर वुड्स
ज़ेवियर वुड्स के सुझाव के कारण हमें न्यू डे जैसी टीम देखने को मिली। वक्त बदला और इन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसे फैंस से खासा समर्थन मिला। एक समय पर ये इसमें अपने रेसलिंग के दोस्तों, सेलेब्रिटी एवं अन्य लोगों को बुलाते थे जो एक अच्छा अनुभव होता था और लोग उसे पसंद करते थे।
ज़ेवियर वुड्स के यूट्यूब चैनल को क्रिएटर्स अवार्ड मिल चुका है और इनके चैनल को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी जगह मिल चुकी है। इनका चैनल किसी सेलिब्रिटी का सबसे ज्यादा सब्स्क्राइब्ड गेमिंग चैनल है। इन्हें 2020 में कंटेंट क्रियेटर ऑफ द ईयर ईस्पोर्ट्स अवार्ड भी मिल चुका है।