#1 क्रिस जैरिको (9 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन)
क्रिस जैरिको ने 9-बार WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीता है। इसके आलावा वह इस वक्त NJPW के मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी हैं। वह WWE और IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने वाले पहले और एकमात्र सुपरस्टार हैं।
1999 में जैरिको इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चायना से भिड़े और उन्हें हराकर पहली बार यह चैंपियनशिप अपने नाम की ।2009 के एक्स्ट्रीम रूलस पीपीवी में रे मिस्टीरियो को हराकर जैरिको ने अपने करियर का नौवां और आखिरी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीता।
लेखक - इयान केरी, अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor