इस साल का रॉयल रंबल पिछले कई सालों के मुकाबले काफी अच्छा था। चाहे वो 30 मेन बैटल रॉयल हो, या महिला रैसलर्स का पहला रॉयल रंबल मैच, इन सबने अपने तरीके से इस साल के शो को सबसे यादगार बना दिया। अब चूंकि सब अच्छा था इसका ये मतलब नहीं है कि कुव्ह गलतियां नहीं हुई। कैली कैली के स्केची सिज़र्स हों, इस जैरी लौलर द्वारा इवेंट का नाम ना सही लिया जाना हो, और वो पल जब स्ट्रोमन ने लैसनर को स्टिफ कर दिया। उसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा। इस शो का अंत हुआ रोंडा राउजीे की सरप्राइज एंट्री के साथ। इस शो के फॉलआउट में WWE को काफी मीडिया हाइप मिलेगी, पर आज हम बात करते हैं उन गलतियों की जो इस शो पर हुई।
9 एक लगभग ग्लोरियस DDT
इस शो की पहली गलती हुई किकऑफ शो में जब बॉबी रूड मोजो रौली के साथ लड़ रहे थे। मोजो रौली का इस यूएस टाइटल के ओपन चैलेंज का जवाब देना कोई गलती नहीं थी, बल्कि ये तो संभावित था। जब ये गलती हुई उस समय रूड ट्रंबकल से रौली के सर को अपने हाथ से कवर किए हुए थे। उसके बाद वो उन्हें अपनी डीडीटी के लिए लेकर गए पर एलिवेशन ना प्रप्त कर सके, जिसकी वजह से ये एक नॉर्मल डीडीटी लगी। जबतक टॉम फिलिप्स इसपर सवाल करते तबतक रैफरी ने 3 काउंट कर दिए थे। इसे भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2018: पीपीवी में हुए सभी मैचों की रेटिंग्स 8 द रंबल रॉयल
रॉयल रंबल का मेंस मैच चल रहा था और 20वें नम्बर पर जॉन सीना की एंट्री हुई। इसके तुरंत बाद जैरी लौलर ने कहा कि ये उनके चुने हुए रैसलर हैं जो इस मैच को जीतेंगे। इस उत्तेजना में उन्होंने इस मैच और शो का नाम ही गलत पुकार दिया। इसके तुरंत बाद फैंस के रिएक्शन लेने के लिए कैमरा गए तो लौलर रॉयल और रंबल शब्दों को उल्टा कर रहे थे। उनका चुनाव गलत नहीं था क्योंकि ये आखिरी 3 तक गए, जब इस मैच के विजेता शिंस्के नाकामुरा ने उन्हें रिंग से एलिमिनेट कर दिया। 7 आखिरी रिक फ्लेयर मैच
WWE और KFC ने एक एड कैंपेन चलाया था जिसमें फेमस रैसलर्स कर्नल सांडर्स बनकर आते थे, और इसको बेहतर बनाने की कोशिश में WWE ने एक कर्नल रंबल शूट करना चाहा। इस एड़ में मिज़ और रुसेव को एलिमिनेट करने आए रिक फ्लेयर। अब ये भले ही आधिकारिक ना हो पर इसे ही रिक का आखिरी मैच माना जाएगा। इससे पहले उनका आखिरी मैच था शॉन माइकल्स के साथ हुआ उनका मैच जो फ्लेयर की रिटायरमेंट के लिए था। 6 ब्रॉक को भला कैसे रोकें?
जब यूनिवर्सल मैच रिंग से बाहर आया और ब्रॉन ने स्टील स्टेप्स से ब्रॉक लैसनर को गिरा रखा था, तभी माइकल कोल ने कहा कि कोई भला इन्हें कैसे रोके? उनकी बात का जवाब दिया कोरी ग्रेव्स ने जिन्होंने ये समझा कि माइकल ये बात स्ट्रौमेन के बारे में कह रहे थे। इसके बाद माइकल ने अपनी गलती सुधारी। 5 टोरी को मदद की ज़रूरत पड़ी
रॉ की 25वीं सालगिरह पर जब टोरी विल्सन आई थी तब उन्हें देखकर ये लगा था कि वो एकदम अच्छे शेप में हैं और वो इस महिला रैसलर्स के पहले रंबल मैच का हिस्सा ज़रूर होंगी। उनकी एंट्री अच्छी थी, और वो तबतक रिंग में रहीं जबतक सोन्या डेविल रिंग में नहीं आई थी। सोन्या ने आते ही टौरी को एक किनारे किया और उसके बाद टोरी ने अपने पैर सोन्या के कंधों पर रखने चाहे पर उन्हें इसमें परेशानी हो रही थी। आखिरकार जैसे ही ये सही हुआ तो सोन्या ने उन्हें एक हल्की सी मुठभेड़ के बाद एलिमिनेट कर दिया। 4 स्ट्रोमैन ने खुद को टेबल में धकेल दिया
यूनिवर्सल मैच की शुरुआत में ही केन ब्रॉन स्ट्रोमैन के कंधों पर थे, पर जबतक वो केन को एक रनिंग पावरस्लैम दे पाते, केन उनके चंगुल से छूट गए और उनकी जगह स्ट्रोमन इसका शिकार बने। माइकल कोल ने भी इस इम्पैक्ट को कवर करने की कोशिश ये कहकर की कि स्ट्रोमन इसके लिए एकदम तैयार थे। 3 हेडसीज़र्स कमज़ोर थे
जब कैली कैली ने 19वें नम्बर पर इस महिला रैसलर्स वाले मैच में एंट्री की तब उन्होंने नहीं सोचा होगा कि रोप्स से आते समय उनका मुकाबला मिशेल मककूल से होगा जिन्हें हेडसीज़र्स देने में उन्हें परेशानी होगी, और अगर खुद मिशेल इस मूव को अप्लाई करने में कैली की मदद नहीं करती तो कैली मैट तक आते आते इस मूव को गलत कर जाती। इसके तुरंत बाद नटालिया ने मिशेल को एलिमिनेट कर दिया। 2 बीस्ट को स्टिफ ना करो
अब ये तो होना नहीं चाहिए था पर यूनिवर्सल टाइटल वाले मैच में एक समय स्ट्रोमन का घुटना लैसनर के चेहरे पर जा टकराया। इसके बाद ऐसा लगा जैसे कुछ वक्त के लिए लैसनर जड़ हो गए। वो फिर उठे और स्ट्रोमन के स्कल पर एक वार कर बैठे। इसके बाद ऐसा कोई वाक्या पूरे मैच में नहीं दिखा। 1 स्पॉटलाइट ले लेना
जब ये बात स्पष्ट हो गई कि महिला रैसलर्स वाला मैच ही शो का अंतिम मैच होगा तो ये उम्मीद थी कि रोंडा राउजी कभी भी मैच में आ सकती हैं, पर इसके उलट रोंडा एकदम आखिरी में आई जब असुका ने 29 अन्य रैसलर्स को पटखनी देकर खुद के लिए जगह बनाई थी। उन्होंने वो सिग्नेचर रैसलमेनिया साइन वाला स्टाइल किया, और ये तब हुआ जबकि असुका ने इस बात की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की थी कि वो किस चैंपियन से लड़ेंगी। इस तस्वीर में आप असुका को शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस के बीच में देख सकते हैं। ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा हल्क हॉगन और अल्टीमेट वारियर के बीच हुआ था जहां रैसलमेनिया 6 के बाद अल्टीमेट वारियर को अपना एक पल मिलना चाहिए था, जैसे असुका को मिलना चाहिए था। असुका द्वारा अपना प्रतिद्वंद्वी चुनने के बाद अगर रोंडा दूसरे चैंपियन को डराती तो एक अच्छा मोमेंट बनता। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: अमित शुक्ला