WWE और KFC ने एक एड कैंपेन चलाया था जिसमें फेमस रैसलर्स कर्नल सांडर्स बनकर आते थे, और इसको बेहतर बनाने की कोशिश में WWE ने एक कर्नल रंबल शूट करना चाहा। इस एड़ में मिज़ और रुसेव को एलिमिनेट करने आए रिक फ्लेयर। अब ये भले ही आधिकारिक ना हो पर इसे ही रिक का आखिरी मैच माना जाएगा। इससे पहले उनका आखिरी मैच था शॉन माइकल्स के साथ हुआ उनका मैच जो फ्लेयर की रिटायरमेंट के लिए था।
Edited by Staff Editor