जब ये बात स्पष्ट हो गई कि महिला रैसलर्स वाला मैच ही शो का अंतिम मैच होगा तो ये उम्मीद थी कि रोंडा राउजी कभी भी मैच में आ सकती हैं, पर इसके उलट रोंडा एकदम आखिरी में आई जब असुका ने 29 अन्य रैसलर्स को पटखनी देकर खुद के लिए जगह बनाई थी। उन्होंने वो सिग्नेचर रैसलमेनिया साइन वाला स्टाइल किया, और ये तब हुआ जबकि असुका ने इस बात की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की थी कि वो किस चैंपियन से लड़ेंगी। इस तस्वीर में आप असुका को शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस के बीच में देख सकते हैं। ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा हल्क हॉगन और अल्टीमेट वारियर के बीच हुआ था जहां रैसलमेनिया 6 के बाद अल्टीमेट वारियर को अपना एक पल मिलना चाहिए था, जैसे असुका को मिलना चाहिए था। असुका द्वारा अपना प्रतिद्वंद्वी चुनने के बाद अगर रोंडा दूसरे चैंपियन को डराती तो एक अच्छा मोमेंट बनता। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: अमित शुक्ला