WWE में अपने सफर के बाद टायरस, TNA में जाकर ईथन कार्टर III के बॉडीगार्ड बन गए। यह रोल उनके पिछले किरदार से बिल्कुल अलग था। हालांकि उनके लिए यह किरदार TNA में काम आ गया, बॉडीगार्ड बनने की वजह से वो हमेशा ही मेन इवेंट का हिस्सा रहे और साथ ही में ईसी 3 की सफलता में उनका बेहद अहम रोल भी था। पिछले साल बाउंड ऑफ ग्लोरी में टायरस ने गौंटलेट मैच जीतकर वो TNA हैवीवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर भी बन गए थे। यह मौका उन्हें WWE में कभी भी नहीं मिला।
Edited by Staff Editor