पूर्व डीवाज़ सर्च की प्रतिभागी ने पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा किया है। WWE से हटने के बाद मारिया ने इंडिपेंडेंट रैसलिंग और रिंग ऑफ ऑनर में अपने पति माइक बैनेट के साथ वहाँ समय बिताया। रिंग ऑफ ऑनर में वो उस समय शामिल होने वाली पहली लड़की थी। मारिया ने इसके अलावा चिकारा और न्यू जापान प्रो रैसलिंग में भी अपनी झलक दिखाई। मारिया काफी कम ही रैसल करती है। मारिया जनवरी से TNA के साथ जुड़ी हुई है और वो इस समय TNA नॉकआउट की कमिश्नर है। मारिया इसके अलावा आर्ट के क्षेत्र मरीन असोसिएट डिग्री भी ले रही है।
Edited by Staff Editor