2010 में WWE से अलग होने के बाद हेल्म्स ने कई इंडिपेंडेंट प्रोमोशन के लिए रैसलिंग करी है। साल 2011 में उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया था, जिस कारण उनकी हड्डी टूट गई थी और उन्हें यहाँ तक कि सर्जरी भी करानी पड़ी। साल 2015 में उन्होंने ओफिशियल रोल में TNA के साथ करार कर लिया, वो वहाँ पर कंपनी के एजेंट थे और साथ ही में ट्रेवर ली के मैनेजर भी थे। इस बात पर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि वो रिंग में वापसी करेंगे या नहीं, क्योंकि उन्हें काफी समय से रिंग में लड़ते नहीं देखा गया है। मौजूदा समय में वो तो एक मैनेजर के रूप में अच्छा कर रहे है।
Edited by Staff Editor