Ad
द हार्डी ब्रदर्स WWE के इतिहास के सबसे सफल टैग टीम में से एक हैं। WWE से अलग होने के बाद दोनों ने TNA के साथ करार कर लिया, TNA में रहते हुए जैफ 2011 में विक्टरी रोड मैच अप में स्टिंग के साथ वो हैडलाइन में आएँ, उस समय उन्होंने ड्रग से अपना पीछा छुड़वाया था। दोनों भाइयों ने TNA में सिंगल्स चैंपियनशिप पर कब्जा किया और साथ ही में टैग टीम चैम्पियंस भी बने। जैफ ने 2012 में अपने किरदार में बदलाव किया और विलो के किरदार में आएँ। मौजूदा दौर में मैट और जैफ दोनों आमने सामने हैं। इन दोनों की दुश्मनी ने पिछले कुछ समय से काफी हाइप लिया है और यह स्टोरी अच्छी चल रही है।
Edited by Staff Editor