Ad
ईसी3 NXT में कभी अपना नाम नहीं कमाँ पाएं, लेकिन TNA में आकर उन्होंने अपना काफी नाम कमाया। TNA में डैब्यू करने के साथ ही वो मेन इवेंट में मज़ार आएँ है और काफी सफल भी हुए है। उन्होंने अपना आगाज डिक्सी कार्टर के भतीजे के तौर पर किया और उनके बॉडीगार्ड के तौर पर टायरस भी थे, जिसके साथ उन्होंने काफी सफलता हासिल करी। ईसी3 मौजूदा समय में बाउंड ऑफ ग्लोरी का हिस्सा है, जिसका विजेता TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर बनेगा।
Edited by Staff Editor