सिंगल रन में कामयाबी की बात छिड़ी है तो हम 9 वें नंबर पर वायट फैमिली के पूर्व सदस्य ल्यूक हार्पर का जिक्र करना चाहेंगे। हार्पर, ब्रे वायट के दाहिने हाथ थे और साल 2017-18 में कामयाब होने वाले स्टार्स में से एक हैं। हार्पर की हाइट 6 फुट 5 इंच है। आने वाले समय में WWE उन्हें किस दिशा में आगे बढ़ाएगी, ये देखना दिलचस्प होगा।
Edited by Staff Editor