स्पोर्ट्स और मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने वाले कई विशाल रैसलर्स का घर रहा है WWE। ऊंचे कद वाले स्टार्स की बात करें तो WWE के एथलीट बास्केटबॉल स्टार्स को भी चुनौती दे सकते हैं। विंस मैकमैहन ऊंचे और बलवान रैसलर के प्रसंशक है। इस तरह के स्टार्स WWE के मालिक विंस मैकमैहन के चहेते बन जाते हैं जिसका उन्हें बहुत लाभ मिलता है। कंपनी के शुरूआती दिनों में आंद्रे द जाइंट और बिग जॉन स्टड जैसे बड़े रैसलर्स हुआ करते थे। लम्बे कद वाले रैसलर्स की लोकप्रियता सबसे ज्यादा रही है। आज का प्रोफेशनल रैसलिंग इससे जुड़ा नहीं है। मौजूदा मुख्य रोस्टर में भी कई बड़े रैसलर्स मौजूद हैं। जिनमें से कई कामयाब हुए हैं तो कुछ नहीं हुए। हम यहां पर के WWE के टॉप 9 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे। #9 सिजेरो – 6 फुट 5 इंच इस सूची के सबसे छोटे रैसलर हैं सिजेरो। स्विस सुपरमैन की हाइट है 6 फुट 5 इंच और उनकी शारीरिक बनावट उनके हाइट पर सूट करती है। सिजेरो रोस्टर के एक लोकप्रिय रैसलर हैं और मौजूदा समय में शेमस के टैग टीम पार्टनर हैं। हम उम्मीद करते हैं विंस मैकमैहन उन्हें वापस सिंगल मैचों में लेकर आएं।