Ad
अब हम टॉप 3 की ओर बढ़ चुके हैं जहां टॉप के तीनों स्टार्स 7 फुट लम्बे हैं। हम यहां पर द अंडरटेकर के भाई केन की बात कर रहे हैं। द बिग रेड मशीन 7 फुट लम्बे हैं और साल 1997 से WWE प्रोग्रामिंग का अहम हिस्सा रहे हैं। इसके साथ साथ वो आनेवाले कई सालों तक रैसलिंग करते दिखाई दिख सकते हैं। केन एक असरदार रैसलर हैं और उन्हें असर दिखाने के लिए किसी ख़िताब की ज़रूरत नहीं।
Edited by Staff Editor