पिछले कई दशकों से विंस मैकमैहन WWE के बॉस हैं। WWE को एक नए मुकाम पर ले जाने में विंस मैकमैहन का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। इस दौरान विंस मैकमैहन कभी भी रिस्क लेने से भी नहीं चूकते थे जिसका नतीजा ये है WWE प्रो-रैसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। WWE का सबसे बड़ा पीपीवी रैसलमेनिया विंस मैकमैहन की ही देन है। इन सब चीजों के अलावा कंपनी के कुछ नियम हैं जिन्हें सभी मेंबर्स को मानना होता है। ये सभी नियम विंस मैकमैहन के द्वारा बनाए गए जिसे किसी को भी तोड़ने की इजाजत नहीं है। इसी कड़ी में बात करेंगे उन 9 चीजों को जो WWE सुपरस्टार्स विंस मैकमैहन की मर्जी के बिना नहीं कर सकते हैं।
शो के खत्म होने से पहले जाने की इजाजत नहीं
यह नियम रॉ, स्मैकडाउन लाइव, 205 लाइव और NXT के सभी रैसलर्स पर लागू है कि शो के खत्म होने से पहले कोई रैसलर्स शो छोड़ कर नहीं जा सकते हैं भले ही वह कितने बड़े सुपरस्टार्स क्यों ना हो।
बिना इजाजत के मीडिया वर्क
आज के समय में सुपरस्टार्स पहले के मुकाबले मीडिया के सामने नज़र आते हैं लेकिन सुपरस्टार्स को मीडिया के सामने आने के लिए WWE अधिकारियों से इजाजत लेनी पड़ती है।
बेल्ट और हॉस्पिटल शब्द का इस्तेमाल
पिछले काफी समय से हमने किसी भी सुपरस्टार्स से इन दो शब्दों (बेल्ट और हॉस्पिटल) को नहीं सुना है। सुपरस्टार्स को बेल्ट की जगह चैंपियनशिप और हॉस्पिटल की जगह लोकल मेडिकल फैसिलिटी शब्द यूज करने का आदेश दिया गया है।
ब्लीडिंग
साल 2000 से पहले WWE में हमें लगभग हर मुकाबले में हमें ब्लड देखने को मिलता था लेकिन पीजी एरा में WWE ने इस तरह से एक्ट को लगभग खत्म कर दिया है। हालांकि कुछ मौको पर रैसलर्स का ब्लड देखने को मिलता है जबकि उनको इसकी इजाजत नहीं है ऐसे में उनपर जुर्माना भी लगाया जाता है।
न्यू जापान प्रो-रैसलिंग का नाम लेना
WWE में कई सुपरस्टार्स जैसे एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और शिंस्के नाकामुरा जो कि न्यू जापान प्रो रैसलिंग आए हैं लेकिन WWE कभी भी इस बात का जिक्र नहीं करता है कि ये सुपरस्टार्स न्यू जापान प्रो-रैसलिंग से आए है बल्कि WWE उनके लिए केवल जापान शब्द का इस्तेमाल करता है।
WWE सुपरस्टार्स को एक रैसलर के रूप मेंशन करना
जैसा कि हम सब जानते हैं कि WWE अपने परफॉर्मर्स को सुपरस्टार्स कहता है ना कि एक रैसलर। विंस मैकमैहन हमेशा से ही WWE को एक स्पोर्ट्स कंपनी कहते आए हैं ना कि रैसलिंग कंपनी। हालांकि कई सुपरस्टार्स जैसे जॉन सीना, सीएम पंक और द मिज अपने प्रोमो के दौरान रैसलर शब्द का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें WWE अधिकारियों से इजाजत मिलती है।
बिना इजाजत के दूसरी कंपनियों के लिए काम करना
WWE में यह सख्त नियम है कि कोई भी सुपरस्टार्स बिना इजाजत दूसरी कंपनी के लिए परफॉर्म नहीं कर सकता है। अगर कोई सुपरस्टार्स WWE में होने के साथ दूसरी कंपनी के लिए काम करता हुआ देखा जाता है इसका मतलब यह है कि उसे WWE अधिकारियों से इजाजत मिली है लेकिन बिना इजाजत के वह ऐसा नहीं कर सकते हैं।
WWE हॉल ऑफ फेम के दौरान द बॉस का जिक्र
WWE हॉल ऑफ फेम समारोह के दौरान कोई भी हॉल ऑफ फेमर विंस मैकमैहन का नाम नहीं ले सकता है। उनका मानना है कि हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले सुपरस्टार्स ने पूरे जीवन मेहनत है और इसका श्रेय केवल उन्हें ही जाता है अगर वह विंस मैकमैहन का नाम लेंगे तो इससे लोगों का ध्यान उनपर (विंस) आ जाएगा।
कैरेक्टर को तोड़ना
विंस मैकमैहन इस बात को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते हैं कि कोई सुपरस्टार अपने कैरेक्टर को तोड़े। उनके मुताबिक अगर कोई रैसलर्स एरिना में परफॉर्म कर रहा है और फैंस उसकी जगह अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स का नाम ले रहे हैं या फिर केवल 200 लोग ही शो को क्यों ना देख रहे हो रैसलर को उसके कैरेक्टर तोड़ने की इजाजत नहीं है। लेखक: केविन कूपर, अनुवादक: अंकित कुमार